सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सफलता का निवास किसी बड़ी जगह पर हो, यह जरूरी नहीं है, बल्कि यह छोटे से छोटे गांवों या कस्बे में रहकर भी हासिल की जा सकती है। कुछ ऐसा कीर्तिमान कर दिखाया है मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे हनुमान नगर निवासी पवन कुमार नैन ने, जो अमेरिका में 9-12 जून तक चले चार दिवसीय सम्मेलन में एमडीआरटी सम्मेलन में भाग लेकर दूसरे बीमा अभिकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। इस एमडीआरटी सम्मेलन में 70 देशों के 500 बीमा कंपनियों के 66 हजार सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें चुनिंदा इंश्योरेंस अभिकर्ताओं में प्रदेश के 2 सदस्यों में नरवाना के पवन कुमार नैन भी शामिल हुए। एमडीआरटी दुनिया भर के चुने हुए बीमा कलाकारों की एक वैश्विक संस्था है, जिन के बुलावे पर पवन कुमार नैन ने चार दिवसीय कांफ्रैंस में विश्व में छाई आर्थिक मंदी व अर्थव्यवस्था में गति विषय पर विश्व के लोगों को हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों सहित विकास की जानकारी से अवगत करवाया। पवन कुमार ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने चाचा रघबीर सिंह के इलावा बीमा धारकों तथा विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को दिया। सरल व सहज स्वभाव के पवन कुमार नैन निवेश योजनाओं को जीवन में प्रगति का आधार मानते हैं। इधर पवन कुमार की इस सफलता पर नरवाना क्षेत्र के लोगों ने उनको ढेरों बधाई दी।
ना चाहते हुए ली थी बीमा एजेंसी
पवन कुमार नैन ने 20 साल पहले भारतीय जीवन बीमा निगम में ना चाहते हुए किसी दबाव से अभिकर्ता की जिम्मेदारी ली थी। उससे पहले वे किसी के पास दिन में लैब टेक्नीशियन का काम करते थे, तो सुबह-सवेरे घर-घर जाकर अखबार बांटा करते थे। लेकिन पवन कुमार ने अपनी मेहनत और लोगों से मधुर संबंध बनाकर बीमा क्षेत्र में इस कदर काम किया कि उनको यूएसए के मिलियन डॉलर राउंड टेबल सम्मेलन में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस प्रकार कहा जा सकता है कि पवन कुमार नैन मेहनत के नाम पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए हैं, जिससे कोई साधारण युवक भी अपने परिश्रम के बल पर बड़े से बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है।
Aluminium anodizing scrap recycling Scrap aluminium waste minimization Scrap metal repurposing solutions