सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा द्वारा गांव खरडवाल में पशु स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पशु रोग विशेषज्ञ डा. बलिन्द्र, केन्द्र निदेशक किरण कुमारी,अनिल कुमार, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे। कैंप मे लगभग 210 गाय-भैंसों के स्वास्थ्य की जांच की गई व दवाईयां वितरित की। डा. बलिन्द्र ने बताया की पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के उपाय करने चाहिए, ताकि रोग अन्य पशुओं में न फैल सके। हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुर्रा नस्ल की भैंसे बहुत प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि इन भैंसों का ब्यांत से पहले तथा बाद में ध्यान देना जरूरी हैं- इसके लिए पशु को साफ -सुथरे व बिना फि सलने वाली जगह पर बांधना चाहिए, सन्तुलित आहार जिसमें हरा चारा हो। ये पाचकता बढ़ाएगा तथा विटामिन ए इत्यादि की पूर्ति करेगा । इसके अतिरिक्त ऊर्जा के लिए गेंहूं, बाजरा व मक्का इत्यादि के दाने देने चाहिए। निदेशक किरण कुमारी ने किसानो को केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किसान केंद्र की योजनाओ का अवश्य लाभ उठाये।
Scrap aluminium conservation Aluminium scrap waste reduction Metal recovery center