सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव पाजू कलां में शुक्रवार को 5 दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच पवन मान व प्राचार्य प्रेम कुमार बंसल ने किया। इस कार्यक्रम में 9वीं व 10वीं की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे लेक्चरर डा. नवीन कुमार में छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में बतलाते हुए इस उम्र में होने वाली बीमारियों एवं उनकी रोकथाम के बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर पवन कुमार, शारदा देवी, मनोज कुमार, डीडी शर्मा व विपिन कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
Aluminium scrap yard Aluminium turning scrap recycling Resource conservation in metal scrap industry
Metal reclamation depot Ferrous metal recovery and reclaiming Iron recycling industry
Ferrous material recycling news updates, Iron waste sorting, Scrap metal product distribution