Haryana
पाजू खुर्द में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाजू खुर्द में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सतीश शर्मा ने बच्चों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाजू खुर्द में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सतीश शर्मा ने बच्चों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में सतीश शर्मा ने कहा कि भारत के प्रथम गृह मंत्री और प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को हम लौह पुरुष के नाम से भी जानते हैं।
उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की वजह से ही उन्हें लौह पुरुष और सरदार जैसे उपाधियों से नवाजा गया। आज हम जिस, कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले विशाल भारत को देख पाते हैं उसकी कल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल के बिना शायद पूरी नहीं हो पाती, उन्होंने ही देश के छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक करके भारत में सम्मिलित किया।