सत्यखबर, पानीपत
आपको बता दे की पानीपत में इंग्लैंड से लौटे मिल मालिक के यहां काम करने के दौरान सपंर्क में आने से नौल्था गांव की कोरोना पॉजिटिव महिला 31 मार्च को स्वस्थ होकर घर लौटी थी. उसे फिर से सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करना पड़ा है. उसका सैंपल भी भेजा गया है. नौल्था स्थित राइस मिल में काम करने वाली महिला 23 मार्च को रोहतक पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव मिली थी. बता दे की एक सप्ताह तक वो वहां एडमिट रही. 30 मार्च तक दो रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
अब बीते मंगलवार को देर शाम उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई. स्वास्थ्य विभाग ने उसे सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया हुआ है, उसका सैंपल भी भेजा गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=x3I3I8_xLLE
Aluminium scrap melting processes Scrap aluminium reutilization Metal reclaiming and reutilization center
Metal salvage Ferrous material recycling technologies Iron waste reclaiming and recycling
Ferrous scrap handling, Iron scrap cleaning, Scrap metal reclaiming and reuse