सत्य खबर, पानीपत, ब्यूरो रिपोर्ट
साढौरा के विपिन की इटली में कोरोना से मौत हो गई। सोमवार को एंबेसी से इसकी सूचना परिवार को मिली। मृतक विपिन 8 साल से इटली में गया हुआ था। वहां उसे पीआर मिली हुई थी। मृतक के परिवार का कहना है कि वो चाहते हैं कि विपिन के शव का इटली सरकार वहीं पर अंतिम संस्कार कर दे, क्योंकि इन हालात में वो इंडिया में शव को लाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते। हालांकि विपिन इटली में जाने के बाद एक बार ही इंडिया आया है। उसकी पत्नी भी दूसरी शादी कर चुकी है। विपिन के भाई अशोक ने बताया कि वो शादी कर दोबारा चला गया था। दोनों बेटियों को विपिन की पत्नी मायके ले गई थी। पत्नी के साथ भी उनका संपर्क नहीं रहा था।
Aluminum scrap treatment Aluminium scrap price index Metal recycling regulations
Scrap metal reclamation yard services Ferrous material material flow analysis Iron reclamation yard services
Ferrous material salvage and recovery, Iron scrap retrieval yard, Metal salvage services