एसडीएम ने किया सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण
असंध (रोहताश वर्मा) – एसडीएम अनुराग ढालिया ने वीरवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत असंध शहर के विभिन्न वार्डो में बने सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई का जायजा लिया और नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को शौचालयों में साफ-सफाई सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने शौचालयों में पानी ठीक प्रकार से आ रहा है या नहीं इसकी व्यवस्था को भी जांचा।
एसडीएम ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों व आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखे। पानी को व्यर्थ ना बहने दे,जरूरत के हिसाब से ही जल का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ओ.डी.एफ. टीम के मोटीवेटर स्वच्छता व खुले में शौच ना जाने के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक कर रहे है। इस कार्य में सभी को इनका सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर नगरपालिका सचिव महाबीर धानिया, जेई मोहन, सफाई निरीक्षक हरविन्द्र सिंह, मोटिवेटर अजमेर तथा जसमेर मौजूद थे।
Aluminum scrap disposal Aluminium scrap lifecycle Metal recyclable waste processing