उकलाना:अमित
गांव पाबड़ा की श्री पंचग्रामी समाध बाबा पृथ्वीनाथ गोशाला में आठवां श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्व सोमवार को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गोशाला प्रधान मनोज पाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया होंगे जबकि अध्यक्षता हरियाणा गोसेवा आयोग के सदस्य डा. राज सिंह सैनी करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष कीर्तिरतन शर्मा, जगमहेंद्र गोयल, ताराचंद गोयल, आनंद तायल, श्रवण गोयल होंगे।
Aluminum scrap compactor Scrap aluminum refining Metal recycling industry certifications