Haryana
पायनियर स्कूल में आज से शुरू होगी इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मिट प्रतियोगिता
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल संघ द्वारा नगर के पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 नवंबर से तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोट्र्स मिट प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएंगी। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 40 निजी स्कूलों से करीब 4 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि विधायक जसबीर देशवाल करेंगे। […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल संघ द्वारा नगर के पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 नवंबर से तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोट्र्स मिट प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएंगी। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 40 निजी स्कूलों से करीब 4 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि विधायक जसबीर देशवाल करेंगे।
पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए नरेश सिंह बराड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 11,14,19 के लडक़े व लड़कियों की 100, 200 व 400 मी. की रिले दौड़ व लंबी कूद करवाई जाएगी। वहीं दूसरे दिन नेशनल स्टाइल कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता होगी।
जिसका शुभारंभ समाजसेवी सतीश राज देशवाल करेंगे। तीसरे दिन प्रतियोगिता के सभी फाइनल मैच होंगे। समापन समारोह पर समाजसेवी व इनेलो नेता कृष्ण राठी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पायनियर स्कूल के बच्चे द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की जाएंगी।