सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नारायणगढ़ शहर के वार्ड 2 में पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा ने वार्डवासियों की दिक्कत को देखते हुए खुद के खर्च पर ट्रैक्टर ट्राली लगाकर घरों से कूड़ा एकत्र करवाया। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका प्रशासन व ठेकेदार के बीच लेन देन को लेकर चल रही खींचतान के कारण लगातार तीसरे दिन भी ठेकेदार ने शहर से कूड़ा उठाने का काम शुरू नहीं किया। जिससे शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं। पार्षद ने कहा कि जिन गलियों में ट्रैक्टर ट्राली नहीं जा सकती उन गलियों से रेहड़ी द्वारा कूड़ा उठवाया जायेगा। पार्षद शर्मा के कदम से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली।