सत्य खबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर में 2 स्थानों पर अज्ञात युवकों ने बंदूक की नोक पर लूट-खसोट की घटनाओं को अंजाम दिया। लूटेरे युवक नकदी व एटीएम कार्ड छिनकर फरार हो गए। पुलिस को दी शिकायत में उपमंडल के गांव छाप्पर निवासी सुमेर सिंह व सफीदों की राजीव कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह ने कहा कि वे रात को करीब 9 बजे नए बस स्टैंड रोड पर मस्जिद के पास अपनी गाड़ी को साइड में रोककर बाथरूम करने के लिए उतरे ही थे कि उसी वक्त तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और मोटरसाइकिल को गाड़ी के आगे अड़ा दिया।
उन तीन युवकों में से दो युवकों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। जब हमने अपने बचाव के लिए दोनों को धक्का मारा तो वे खानसर चौंक की ओर भाग खड़े हुए और तीसरा युवक गाड़ी की चाबी, पर्स जिसमें लगभग 3 हजार रूपए, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एटीएम व जरूरी कागजात थे लेकर फरार हो गया।
इसी प्रकार गांव खेदड़ (बरवाला) निवासी हरीश ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ नगर के खानसर चौक पर अपनी गाड़ी के साथ खड़े थे कि एक सफेद रंग की बाइक पर तीन युवक आए और उनके ऊपर पिस्तौल तानकर उनका सारा सामान, पर्स, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 6 हजार रूपए नकद छिनकर फरार हो गए और जाते-जाते उनके सिर पर चोटें भी मार गए। पुलिस ने दोनों शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Aluminium recycling precision Aluminium forging recycling Metal scrap brokerage
lasuna generic – himcolin usa order himcolin for sale