सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पंजाब नैशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जीन्द जिले की 52 कृषकों के लिए 1.77 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंन्धक मिथलेश कुमार झा द्वारा की गयी। उन्होने किसानों को सम्बोधित किया व बताया कि प्रशिक्षित कृषक तथा लाभार्थी बैंक की विभिन्न शाखाओं से कृषि ऋण योजनाओं के अंतग्र्रत जैसे डेयरी फार्मिंग, ग्रीन हाउस, मधुमक्खी पालन व कृषि कार्ड ऋण लेकर सफल उधमी बन सकते है। शिविर में कृषि ऋण के अंतग्र्रत डेयरी प्रबन्धन एवं बागवानी में ऋण वितरित किये गये। केन्द्र निदेशक किरण कुमारी ने केन्द्र में संचालित उन्नतशील कृषि तकनीक पर विभिन्न प्रशिक्षणों एवं प्रदर्शन इकाइयों के बारे में बताया। उन्होने बताया कि पीएनबी हमेशा किसानों का हितैषी रहा है, पूरे हरियाणा में अग्रणी बैंक के रूप में कार्य कर रहा हैं।
उन्होने ऋण के सदुपयोग व समय पर ऋण की अदायगी के फायदे बताये। उन्होने बताया कि समय पर ऋण की अदायगी से किसान को भी फायदा है, इसके साथ-साथ बैंक के साथ लेनदेन में भी कोई दिक्कत नई होती। इस मौके पर दनौदा शाखा प्रबन्धक वीरभान, राजकुमार व अन्य शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मेें मिथलेश कुमार झा व केन्द्र निदेशक द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरीत किये गये।
Aluminium scrap refining Aluminum scrap pricing Eco-conscious metal recycling
Scrap aluminium market outlook Aluminium recycling transportation optimization Emissions control in metal recycling
I like this web blog it’s a master piece! Glad I found
this ohttps://69v.topn google.Blog monetyze