सत्यखबर, दिल्ली
बता दे की कोरोना वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है.. साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. बता दे की इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं. मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी की बैठक अभी जारी है.
आपको बता दे की कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=iFns6gc5Bak
Scrap copper repurposing Scrap copper recycling process Metal waste compaction services
Methods for recycling Copper cable, Metal waste baling, Scrap copper market trends
Scrap aluminium processing techniques Aluminium scrap business development Metal waste reclaiming facility
Metal waste recycling technology Ferrous waste reclaiming Iron scrap repurposing services
Ferrous material waste recycling technology, Iron repurposing services, Scrap metal repurposing center