सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सीआइए पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पीपलथा से उझाना रोड़ पर बाइक सवार 2 युवकों को चेकिंग करते समय 20 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर ले लिया है, ताकि आरोपियों से पूछताछ कर यह पता किया जा सके कि नशीला पदार्थ कहां देना है और किसको देना है। सब इंसपेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि सीआइए टीम जब पीपलथा-उझाना रोड़ पर गश्त कर रही थी, तो तभी सामने से आ रहे बाइक सवार 2 युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली, तो उनसे 20 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गये युवकों की पहचान गांव डूमरखां कलां वासी दिनेश तथा गांव पीपलथा वासी गोबिंद के रूप मेें हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।
Scrap metal retrieval Ferrous material feasibility assessment Iron scrap preparation
Ferrous metal salvage yard, Iron scrap processing plant, Metal shearing services
Aluminum recycling sustainability Aluminium scrap remanufacturing Metal scrap recovery and repurposing