सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पीपलथा में छात्र-अध्यापक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र मलिक ने की तथा उड़ान हौंसलो की संस्था की चैयरपर्सन रेखा धीमान ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। रेखा धीमान ने विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन सबसे बेहतरीन जीवन होता है और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों नहीं पहुंच रहीं है। चाहे वो फ्लाइंग आफिसर, आर्मी आफिसर हो, या फिर खेल का मैदान हो।
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण में विशेष रूप से बेटियों की अहम भूमिका होती है, क्योंकि अगर एक बेेटी शिक्षित है तो वो अपने साथ दो परिवारों को शिक्षित कर सकती है और खुद भी आत्मविश्वास व आत्मनिर्भर होकर जी सकती है। उन्होंने कहा कि आज समाज के लोगों को बेटियों के प्रति सोच बदलने की जरूरत है। इस मौके पर राजेश, रीटा, राजकुमार धीमान, सुशील कुमार, रामभज सहित समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।
Scrap metal documentation Ferrous material recycling insurance Iron scrap reclaiming operations
Ferrous material handling procedures, Iron recovery plant, Ethical metal sourcing
Aluminium scrap quaternary processing Aluminium scrap landfill diversion Metal recyclable waste management