सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पेंशन बहाली के लिए पलवल से चल रही यात्रा ने छठे दिन फतेहाबाद से नरवाना में प्रवेश किया। इस यात्रा का नरवाना पहुंचने पर मौलिक अध्यापक संघ हरियाणा व आरपीएसएस ने संयुक्त रूप से गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव अशोक आर्य ने बताया कि यात्रा के संयोजक विजेंदर धारीवाल ने पुरानी पेंशन के लिये क्रांतिकारी कार्य कर रहे हैं। विजेंदर धारीवाल ने बताया कि पेंशन बहाली के लिए समस्त हरियणा के कर्मचारी आर- पार के मूड में हैं, जिसका ट्रेलर 7 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास चण्डीगढ़ पर प्रदर्शन कर दिखा दिया जाएगा। इस अवसर पर अश्वनी नैन ने तन-मन-धन से इस मुहिम में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए आरपीएसएस जींद के जिला महासचिव प्रदीप खटकड़ ने बताया कि एक देश मे दो संविधान स्वीकार नहीं किये जायेंगे। एक तरफ तो सांसद और विधायक अपनी पेंशन पांच वर्ष में पक्की कर लेते हैं, वहीं कर्मचारी 58 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद भी ठग लिए जाते हैं। यह सरासर अन्याय है जो स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए हरिकिशन ने बताया कि पेंशन हमारी मांग नहीं अधिकार है, जो सरकार को लौटाना होगा। सभी विभागों के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर ऋषि नैन, जसबीर नैन, सुरेंदर श्योकंद, राकेश नैन, मोहन लाल, राजबीर नैन, अनिल लोहान, राजेश टांक, प्रदीप खटकड़, मुनीश, राजेश, सतरुप श्योकंद, राममेहर पुनिया आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Sustainable metal recycling initiatives Ferrous scrap traceability Iron waste handling
Ferrous material security measures, Iron and steel scrapping and reprocessing, Scrap metal recycling services
Sorting aluminum scrap Scrap aluminium value realization Scrap metal reclamation depots
lasuna tablets – buy himcolin online cheap himcolin for sale