सत्य खबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – जम्मू-कश्मीर में सेना अब आतंकियों को चुन चुनकर खत्म कर रही है। गुरुवार की रात से ही पुलवामा में जारी सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं। इन 4 आतंकियों में पुलिस के दो SPO भी शामिल हैं जो गुरुवार शाम को सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे। दोनों एसपीओ सलमान अहमद और शबीर अहमद पुलावामा के ही रहने वाले थे. मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि एक रिहाइशी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया है, इसमें दो SPO भी शामिल हैं. ये SPO गुरुवार को हथियार के साथ फरार हुए थे। करीब 18 घंटे के बाद ये ऑपरेशन खत्म हुआ, हालांकि अभी भी इलाके में इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है साथ ही सुरक्षा को बढ़ाया गया है। दरअसल, सुरक्षाबलों को इस इलाके में छिपे आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लस्सीपोरा इलाके में ये आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें अब मौत के घाट उतार दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, ऐसे में सुरक्षाबलों पर पूरा जिम्मा सुरक्षा व्यवस्था का है। अमरनाथ यात्रा अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहती है, ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। पिछले साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और इस बार भी अभी तक ये आंकड़ा 100 के पार जा चुका है। सुरक्षाबलों की तरफ से टॉप 10 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें ढूंढकर मौत के घाट उतारना है. इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं।
Aluminium recycling expertise Aluminium recovery operations Scrap metal management solutions
Scrap metal reclaiming and reuse Ferrous material scrap yard operations Iron scrap reclaiming facilities
Ferrous scrap sustainability, Iron resource recovery, Metal rejuvenation
order lasuna without prescription – himcolin pills purchase himcolin sale