Haryana
पुलिसकर्मी सुनील संधू ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- पुलिस में कई पुलिस कर्मचारी और अधिकारी ऐसे भी होते हैं, जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी व कत्र्तव्यनिष्ठा से तो करते ही हैं, साथ में समाजसेवा करने से भी पीछे नहीं हटते है। ऐसे ही एक पुलिसकर्मी हैं गांव बरटा निवासी सुनीध संधू। सिपाही सुनील संधू जब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में किसी […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
पुलिस में कई पुलिस कर्मचारी और अधिकारी ऐसे भी होते हैं, जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी व कत्र्तव्यनिष्ठा से तो करते ही हैं, साथ में समाजसेवा करने से भी पीछे नहीं हटते है। ऐसे ही एक पुलिसकर्मी हैं गांव बरटा निवासी सुनीध संधू। सिपाही सुनील संधू जब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में किसी काम से गये हुए थे, तो उनको सड़क किनारे एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जब उन्होंने पर्स उठाकर देखा, तो उसमें 25 सौ रूपये नगद, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड, ड्यूटी कार्ड आदि जरूरी कागजात थे। पुलिसकर्मी सुनील संधू ने जब पर्स में मिले कागजात पर लिखे नंबर से संपर्क किया, तो वह पर्स बल्लभगढ़ के हॉस्पिटल में कार्यरत रोहताश नाम के कर्मचारी का मिला। उन्होंने रोहताश को वहां बुलाया और उसको पर्स वापिस लौटा दिया। कर्मचारी रोहताश ने पर्स मिलने की खुशी में सिपाही सुनील संधू को नगद राशि पुरस्कार के रूप में देनी चाही, लेकिन सुनील संधू ने लेने से इनकार कर दिया। कर्मचारी रोहताश ने कहा कि उसको रूपयों की चिंता नहीं थी, बल्कि जरूरी कागजात की चिंता थी। उसने पर्स लौटाकर उसको परेशानी से बाहर निकाल दिया है। रोहताश ने कहा कि पुलिस में बहुत कम लोग ही हैं, जो आज भी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं।