सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आयकर विभाग की जांच लगातार दूसरे दिन भी जारी है सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस बल तैनात किया गया है । समर्थक आवास के सामने पार्क में मौजूद हैं । पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई
बाहर से आवास में ले जाए जाने वाला सामान को लेकर क्योंकि समर्थकों को सामान नहीं दिखाई जाने को लेकर बहस हुई बहस के बाद पुलिस ने दिया दिखाया जांच दोपहर बाद तक पूरी हो सकती है ।
Metal waste processing solutions Ferrous metal auditing Iron waste reclamation center
Ferrous material recycling business insights, Iron scrap cleaning, Metal reclaimer
Scrap aluminium price analysis Aluminium scrap coil processing Metal reclaiming and reprocessing