सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन की एक बैठक नगर की जाट धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह बांगड़ रहे तथा बैठक की अध्यक्षता हलकाध्यक्ष सतपाल सिंह जाहरी ने की। बैठक में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं व उनकी मांगों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह बांगड़ ने कहा कि कर्मचारियों की बहुत सी मांग लंबित है और सरकार को चाहिए वह उन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे।
उन्होंने मांग रखी कि पुलिस कर्मचारियों को यात्रा भत्ता पुराने नियमो के अनुसार दिया जाए। पुलिस कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने की जो घोषणाएं की गई है उन्हे जल्द लागू की जाए तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। पेंशनरों की उम्र 65,70 व 75 वर्ष होने पर 5,10 व 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। पेंशनरों की सुनवाई के लिए साल में दो बार सभी विभागों के अध्यक्षों द्वारा मीटिंग ली जाए। कैशलेस सुविधा सभी प्रकार की बीमारियों में लागू होनी चाहिए। कैशलेस व एलटीसी सुविधा फैमिली पेंशनरों को भी दी जाए।
पुलिस कर्मचारियों का जोखिम भत्ता 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया जाए। इस बैठक में मुख्य रूप से धर्मवीर सिंह राठी, रणधीर सिंह पाजू, रणवीर सिंह, रामस्वरूप, चतर सिंह, जाज सिंह, रामकरण हुड्डा, जगदीश चंद्र, रामपाल शर्मा, जसवंत सिंह, रामफल सिंह, प्रताप सिंह, सुमेर सिंह, रामनिवास, सतप्रकाश, राममेहर व शमशेर सिंह सहित काफी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे।
Metal repurposing centers Ferrous metal recycling expos Iron scrap salvaging
Ferrous metal recycling forums, Iron salvage and reclamation, Scrap metal reutilization and recycling
Scrap aluminium import procedures Aluminium scrap import quotas Metal recycling industry regulations
Metal recycling reprocessing Ferrous material processing technologies Iron waste management center
Ferrous waste trade associations, Iron scrap retrieval yard, Metal reuse and reclamation