सत्यखबर, हिसार
हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन के चलते पुलिस और कई सरकारी महकमे दिनरात जनता की सेवा में लगे हुए हैं. इस बीच, दो हरियाणवी फनकारों ने कोरोना वायरस के संकट को खत्म करने के लिए लागू लॉकडाउन में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए गाना लॉन्च किया है.
गायकार सुभाष फौजी और प्रह्लाद फागना ने मात्र एक हफ्ते के अंदर गाने को लिखने और शूटिंग का काम पूरा किया. बुधवार को हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने गाने को लॉन्च किया.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=WgrKUmEEgd0
Sustainable aluminum scrap recycling Aluminium construction materials scrap recycling Scrap metal price volatility
Sustainable metal recycling Ferrous material shredding Iron reclaiming and reprocessing
Ferrous material drop-off, Scrap iron reclaiming services, Scrap metal regeneration center