सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – चार महिने पूर्व कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो भाईयों के साथ मारपीट कर स्कार्पियो कार, नकदी व आभूषण लूटने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने पलवल बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा बाकी एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस जांच अधिकारी अजीत ने बताया कि 18 मार्च को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो भाईयों के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाला तीसरा आरोपी बस स्टैंड के पास मौजूद है जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शीतल उर्फ सागर निवासी हरी नगर बताया। गहन पूछताछ में बताया कि 9 नवम्बर वर्ष 2019 की रात उसने अपने साथी अमित उर्फ गुठली निवासी हरी नगर, गौरव निवासी शमशाबाद कालोनी व मूल निवास गांव बड़ौली व एक अन्य के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अमित उर्फ गुठली को 15 जनवरी व गौरव को 5 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका हैं। इस संबंध में गुरुग्राम के चकरपुर निवासी मनोज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 नवम्बर वर्ष 2019 को वह और उसका भाई अक्षय बारात में शामिल हेने के लिए स्कार्पियो कार में सवार होकर मीरापुर गांव आए थे और अपने मामा से मिलने गांव लोहागढ़ जा रहे थे।
उसी दौरान रसूलपुर फाटक वाला रास्ता बंद था और दो युवक दिखाई दिए। उक्त युवकों से पीडि़त ने रास्ता पूछा तो उन्होंने अपने दो साथियों को और बुला लिया चारों युवकों ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट कर सोने चेन, अंगूठी, 5 हजार रुपये नकद व स्कार्पियों को कार को लूट लिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शीतल उर्फ सागर को वीरवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
Aluminium recycling community engagement Scrap aluminium trading Scrap metal regenerating facility
Scrap metal business ethics Ferrous material employee training Iron scrap reclaiming and recovery
Ferrous material recycling quality assurance, Iron waste reclamation services, Metal recovery industry