सत्यखबर, चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारोना वायरस और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने एवं देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। यह राशि जरूरतमंदों की सहायता के लिये दी जा रही है। इस लड़ाई में जंग लड़ने वाले डॉक्टर आशा वर्कर सैनिटेशन वर्कर और पैरामेडिकल स्टाफ के 5000000 इंश्योरेंस की बात की वित्तमंत्री की यह घोषणा स्वागत योग्य है मगर इस घोषणा में उन्होंने पुलिस कर्मचारियों, बैंक कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, मेडिकल की दुकान खोलने वाले, सरकार द्वारा लगाई ड्यूटी के अनुसार गली गली रेडी से सामान बेचने वालों और स्वंय सहायता ग्रुप के लिए कोई ऐलान नहीं किया। बुवानीवाला ने कहा कि उनकी मांग है कि इस लॉकडाऊन को पूरी तरह से लागू करने में पुलिस कर्मचारियों का योगदान सबसे अधिक है। वे लोगों न केवल समझा रहे हैं बल्कि कानून व्यवस्था को लगातार कायम रखे हुए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरह पुलिस का भी पचास लाख का बीमा रिस्क कवर की घोषणा की जाए। बुवानीवाला ने कहा कि इसके अलावा बैंक कर्मचारी भी निष्ठा से लोगों की सेवा में जुटे हैं जिससे आर्थिक आवश्यकता भी पूरी होती रहे, मीडिया कर्मचारी जन जन तक सारी खबरें सडक़ों पर रहकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों वर्गों को भी उचित सहायता प्रदान की जाए। बुवानीवाला ने कहा कि देश के लोग लाकडाऊन में पूरी तरह से घरों में रहकर अपने को सुरक्षित रखने के साथ साथ देश की सेवा अपना योगदान दें। इसलिए घरों से बाहर न निकलें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Scrap aluminium inspection processes Scrap aluminium sustainable development Metal recovery