सत्यखबर, चढ़ीगढ, ब्युरो रिपोर्ट
हरियाणा में मंगलवार से सभी सभी जिलों में लॉकडाउन होगा। यह घोषणा सीएम मनोहर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। सीएम ने कहा कि इस दौरान मिड डे मील का राशन सरकार घरों में पहुंचाएगी। इससे पहले हरियाणा में सात जिलों में लॉकडाउन था। बता दे की यहां रविवार की तरह सन्नाटा नहीं दिख रहा है। रविवार को अधिकांश संस्थानों व सरकारी आफिसों में छुट्टी होने के कारण पूरी तरह शांति रही, लेकिन सोमवार को यानी कई लोग अपने रोजमर्रा के काम के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस बीच, सरकार ने शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बता दे की अंतरराज्यीय बस सेवा बंद होने के कारण सड़कों पर बसों की संख्या कम दिख रही है। सब्जी, राशन व मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप खुले नजर आ रहे हैं। सरकार ने लॉकडाउन पर निगाह रखने के लिए छह आइएएस अफसरों की ड्यूटी लगाई है।
Aluminium recycling center Aluminum recycling systems Metal scrapping services
Scrap metal recovery methodologies Ferrous material melting Iron salvage and recycling
Ferrous material recycling profitability, Iron scrap recycling solutions, Scrap metal recycling methodologies