सत्यखबर करनाल (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को करनाल में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा।
उन्होंने कहा कि कम समय में ही जननायक जनता पार्टी प्रदेश की बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी रही है। कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। खासतौर पर रोजगार मेरा अधिकार अभियान के साथ सभी को जोड़ें। घर-घर जाकर लोगों के फार्म भरवाएं। जो लोग फार्म भरेंगे उन्हें जजपा की सरकार बनते ही रोजगार उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
वहीं पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा लोगों की मूलभूत सुविधाओं को एजेंडा बनाकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। समस्याओं को हल करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को हरियाणा में संचालित निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम जजपा कर रही है। सरकार से भी आग्रह करती है कि विधानसभा सत्र में यह प्रस्ताव पारित किया जाए कि प्रदेश की निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत रोजगार हरियाणा के मूल निवासियों को दिया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नाम पर बनी है। उन्होंने कहा कि वह करनाल से सांसद चुने गए संजय भाटिया को बधाई देते हैं। संजय भाटिया भी नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जीते हैं, वरना न तो लोग उन्हें जानते हैं और न ही वह लोगों के बीच में कभी गए हैं।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र लातानी, उमेद सिंह कश्यप, पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि, पूर्व विधायक रमेश खटक, जिला अध्यक्ष नरेंद्र सांगवान, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, जगरूप संधू, नफे सिंह मान, बलजीत टूर्ण, मदन कुंडू, गुलाब कश्यप, धर्मवीर पाढा, इंद्रजीत गोराया, इंद्रजीत जलमाना, हरि सिंह संधू, प्रेम शाहपुर, रिषी जाणी, अमनदीप चावला, विनोद रायपुर, करतार ढिल्लो, सतीश बलहारा, महिला सैल प्रधान रीटा शर्मा, रिषी जाणी, बलवान सिंह, भीम सिंह जलाला व युवा अध्यक्ष भीम मढाण समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Scrap metal auctions Ferrous material waste management Iron waste reclaiming services
Ferrous material theft prevention, Iron scrap utilization and recycling, Industrial metal recycling
Aluminium recycling future trends Aluminium heat sink scrap recycling Metal scrap repurposing plant
Forecasting in metal recycling industry Ferrous scrap dealers Iron waste reclamation yard
Ferrous metal salvage and recycling, Iron reclamation solutions, Metal reutilization center
Environmental compliance in metal recycling Ferrous material recycling depot Iron and steel reclaiming and recycling
Ferrous material regulatory standards, Iron reclamation and recovery solutions, Metal disposal