सत्यखबर फतेहाबाद (ब्युरो रिपोर्ट) – लोकसभा चुनावों में जो भी परिणाम आए हैं, कार्यकर्ता उससे शिक्षा लेते हुए नई उर्जा के साथ प्रदेश में बदलाव लोने का लक्ष्य लेकर दिन-रात एक कर दें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव का मैदान जजपा फतेह कर सकें। यह बात जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे आज प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठकों की फतेहबाद जिले से आगाज करने पहुंचे थे। फतेहाबाद में आयोजित जिला स्तरीय पदाधाकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के विकास के ताले की चाबी जजपा के पास है, जिससे वह विधानसभा चुनाव में स्व. देवीलाल के सपनों की सरकार बनाने का काम करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीमें तीन मुद्दों को लेकर 13 जून से जनता के बीच विशेष मुहिम चलाएगी। इसके तहत ‘रोजगार मेरा अधिकार’ के तहत बेरोजगार युवाओं से संपर्क करके उनके फार्म भरे जाएंगे, जिनके बाद इन बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने पर काम होगा। इसके अलावा जजपा का लक्ष्य है कि सरकार बनने पर महिलाओं की पेंशन उम्र 60 से घटाकर 55 की जाए, इसके लिए भी महिला प्रकोष्ठ की टीमें बूथ स्तर पर फार्म भरकर ऐसी महिलाओं का सही आंकड़ा जुटाने का काम करेगी। तीसरा मुद्दा किसानों के कर्ज से जुड़ा है। इसके तहत ऐसे किसानों को चिन्हित करके उनका आंकड़ा तैयार किया जाएगा जो किसी सरकारी रिकार्ड या अन्य कहीं कर्ज माफी के हकदार नहीं बन सके हैं। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर पूरी तरह से मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा पार्टी को विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बूथ-बूथ पर यूथ की फौज खड़ी करनी है ताकि युवा पार्टी जजपा सरकार आने पर प्रदेश को प्रगति की राह की ओर ले जा सके।
जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए 12 जून से 24 जून तक प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला स्तरीय बैठके कर रहे है जिसका आगाज आज उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के गृह जिले फतेहाबाद से किया। इसी तरह दुष्यंत चौटाला कल कैथल और करनाल जिले में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव फतेह करना का मूलमंत्र देंगे।
Metal repurposing services Ferrous recovery operations Iron waste
Ferrous material refurbishment, Iron reclamation depot, Eco-friendly metal recovery
Aluminium scrap chemical analysis Scrap aluminium legal compliance Scrap metal restoration
Industrial metal waste reduction Ferrous material recycling inspection Iron scrap repurposing
Ferrous material recycling industry collaboration, Iron reprocessing depot, Metal recycling solutions yard