सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के परिवार के प्रति आजकल विरोधियों का प्रेम सिर चढकर बोल रहा है। कुछ रोज पूर्व इनेलो सुप्रिमो ओपी चौटाला ने पूर्व सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के तारीफो के पूल बांधे थे तो अब सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को योग्य इंसान बताया है। दरअसल धनखड ने हुड्डा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा ने जल्द प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बदलने की बात कही थी। धनखड ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी प्रदेश कांग्रेस के पद के लिए योग्य इंसान है।
पार्टी को उनकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही धनखड़ ने कहा कि बहुत दिनो से कांग्रेस पूरी तरह से उलझी पडी है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। धनखड़ ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी आंतरिक कलह व आंतरिक समस्याओं से जल्द उभरकर सही रास्ते पर चलना चाहिए, क्योंकि जल्द ही कई राज्यों में चुनाव होने जा रहे है। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ द्वारा हुड्डा व कांग्रेस के प्रति प्रेम से भरपूर ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
Copper scrap branding Innovative copper recycling Metal recyclable waste solutions
Copper cable scrap buyers, Metal waste recycling facilities, Copper processing efficiency
Metal waste refurbishing center Ferrous material alloy Iron scrap repurposing center
Ferrous material recycling cost savings, Iron waste collection, Metal scrap logistics
Metal recovery yard services Ferrous material tempering Iron scrap dismantling services
Ferrous material employee training, Iron scrap brokerage services, Metal reclamation and reutilization solutions