सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अग्रवाल जन जागरण मंच ने विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लिया कि परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा एक एक पौधा लगाया जायेगा और उसकीदेखभाल की जाएगी, क्योंकि इनकी हरियाली से ही हमारे परिवार में हरियाली रहेगी। संस्था के प्रधान रोहताश सिंगला ने कहा कि हमे इस दिवस पर अपने आस पास के वातावरण को भी साफ-सुथरा रखने का भी संकल्प करना चाहिए। आज प्रदूषण चारों तरफ से बढ़ रहा है, जिसका स्वयं इंसान भी उत्तरदायी है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे वर्षा लाने में भी सहायक होते है। पेड़ पौधों को कटने से बचाने का भी प्रयास करना चाहिए। वरिष्ठ सदस्य कैलाश सिंगला ने सभी सदस्यों से घर में तुलसी का पौधा लगाने का भी आग्रह किया, जो शुभ व औषधि में फलदायक है। इस अवसर पर कृष्ण गर्ग, दीपक सिंगला, अर्जुन गोयल, जीवन गर्ग, संदीप गर्ग, राजेंदर गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Aluminium scrap inspection Aluminium recycling sector growth Scrap metal pricing strategies