सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ऑल हरियाणा पॉवर कॉपोरेशन वर्कर यूनियन नरवाना की सब यूनिट एचवीपीएनटीएस का द्विवार्षिक चुनाव रैस्ट हाउस एचवीपीएन 220 केवी न्यू पर सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से प्रधान विरेन्द्र सिंगवाल, सचिव विरेन्द्र कुमार शर्मा, कैशियर दलबीर काब्रच्छा, उपप्रधान राजेश वर्मा, सहसचिव भूपेश उचाना, संगठन कर्ता कपिल धमतान व सुनील को चुना गया। सब यूनिट के द्विवार्षिक चुनाव में यूनिट प्रधान कृष्ण खटकड़, यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान ईश्वर सच्चाखेड़ा व यूनिट कैशियर हरेन्द्र नैन ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। जय भगवान सैनी ने सभी नवनिवार्चित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर ऑप्रेशन सबयूनिट प्रधान रामफल नैन, उचाना सबयूनिट प्रधान मनदीप खटकड़, सचिव महताब, सुरेश ढिल्लो, कुलदीप बेलरखा, अनिल जेई, सुखदेव जेई व चरण सिंह जेई आदि उपस्थित रहे।
Aluminium scrap waste elimination Aluminium recycling material traceability Scrap metal market intelligence