सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सैनी धर्मशाला नारायणगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर व आंखों की जांच के लिए मुफ्त कैम्प का शुभारम्भ किया। इस अवसर राज्यपाल ने महात्मा ज्योतिराव फूले भवन का उद्घाटन भी किया और इस भवन के लिए 10 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा भी की। इससे पूर्व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
राज्यपाल महोदय ने रक्तदान कैम्प में जाकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और जिला रैडक्रोस सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को बैज लगाये। उन्होंने नेत्र जांच शिविर का भी दौरा किया और डाक्टरों एवं नेत्र रोगियों से बातचीत की। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सम्बोधित करते हुए ओम शान्ति मंत्रोचारण के साथ अपना संदेश शुरू किया। उन्होंने रक्तदान को जीवन दान बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और व्यक्ति को कोई बिमारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि रक्त कहीं प्रयोगशाला या कारखानों में नहीं बनता है यह मात्र मनुष्य के शरीर में ही बनता है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में रक्तदान कैम्प एवं आंखों की जांच कैम्प लगाने के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था जिसे आगे बढाते हुए स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जय जवान जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया था। उन्होने कहा कि पोखरण में परमाणु परीक्षण करके अटल जी ने विश्व में भारत का लौहा मनवाया था तथा अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों की भी परवाहा नहीं की थी। अटल जी एक अच्छे वक्ता, राजनीतिज्ञ और कवि थे और एक हंसमुख प्रवृति के इंसान थे। अटल जी की नीतियों एवं योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ काम कर रहे हैं। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि वे दूनिया के एक महान नेता थे जिन्होंने देश की मजबूती की नींव रखने का काम किया। उनकी याद में रक्तदान कैम्प एवं नेत्र जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने राज्यपाल महोदय का नारायणगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि देश का नेतृत्व तो अनेक प्रधानमंत्रियों ने किया हंै परन्तु देश को जो दिशा पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दी थी उसे सदियों तक याद रखा जायेगा। एक छोटे से स्वयं सेवक के तौर पर काम शुरू करने वाले वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री होते हुए भी हमेशा दूसरों की उन्नति में ही अपनी उन्नति समझी थीेे, जिसके फलस्वरूप आज उन्हेें एक अच्छे शासक के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में होते हुए भी वाजपेयी जी को पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने यूएनओ में भेज कर पाकिस्तान के प्रस्ताव के जवाब में भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा था और अटल जी ने वहां हिन्दुस्तान का पक्ष मजबूती से रखा और उस प्रस्ताव को धाराशाही कर दिया। उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में न केवल सडक़ों का जाल बिछाने का काम किया गया बल्कि उन्होंने नदियों के जल पर भी सभी को समान अधिकार देने की वकालत की। उनका मानना था की देश व समाज की उन्नति का मुख्य अवयव केवल दूरदराज के क्षेत्रों को सडक़ मार्ग से जोडऩा है। इसलिए प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत देश के कौने-कौने को चौड़ी सडकों से जोडऩे का काम किया जिसके फलस्वरूप आज हम ऐसी सडक़ों का प्रयोग कर रहे हैं। सांसद रतन लाल कटारिया ने श्री वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि वे एक अजातशत्रु थे जिनका विपक्ष के लोग भी आदार सम्मान करते थे। श्री कटारिया ने कहा कि वे एक प्रखर राष्ट्र भगत थे जिनका प्रभाव हमारे जीवन पर भी रहा है। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद किया। उन्होंने सैनी धर्मशाला के लिए 11 लाख रूपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व समारोह में पहुंचने पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महामहिम राज्यपाल ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। रक्तदान कैम्प में लगभग 250 लोगों ने रक्दान किया व नेत्र जांच कैम्प में लगभग 823 ओपीडी हुई जिनमें से 248 नेत्र रोगियों को चश्में वितरित किये गए और 453 रोगियों को नेत्र रोग की दवाईयां दी गई और जांच उपरांत 53 नेत्र रोगी आप्रेशन योग्य पाए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान जगमोहन कुमार लाल ने मंच संचालन किया। समारोह में राज्यपाल के सचिव विजय सिंह दहिया, राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल, सांसद रतन लाल कटारिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा बंतो कटारिया, लाडवा के विधायक असीम गोयल सहित सैनी सभा के पदाधिकारी केहर सिंह व दयाल सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Scrap aluminium material handling Aluminium scrap export-import trends Metal reclamation and recovery yard