सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के रेलवे रोड पर स्थित एक पोल्ट्री वर्कस दुकान व गोदाम में अल सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक पोल्ट्री वर्कस का मालिक पाला सिंह रात्रि को अपना प्रतिष्ठान बंद करके घर चला गया था। अल सुबह करीब साढ़े 4 बजे दुकान व गोदाम में आग लग गई। किसी ने आग लगने की सूचना उसे दी तो वह मौके पर पहुंचा और पाया कि वहां भीषण आग लगी हुई है।
इस मौके पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि आग की लपटें बाहर निकल रही थी। इस घटना में काफी नुकसान हुआ बताया गया है।
Aluminium scrap reutilization Aluminium scrap segmentation Scrap metal recovery and repurposing
Scrap metal reclaiming plant Ferrous scrap industry standards Iron scrap assessment
Ferrous scrap sorting techniques, Iron and steel scrapping and regeneration, Metal scrap facility