Haryana
प्रतिभावान व होनहार विद्यार्थियों की प्रतिभा को सृजन करती है पत्रिका ज्ञान शिक्षा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- विद्या मान प्रदान करती है, विनय प्रदान करती है, ज्ञान प्रदान करती है, सम्मान प्रदान करती है। मात्र इतना कहा जा सकता है कि विद्या ही मनुष्य के जीवन विकास का द्योतक है, कारक है। जिससे विद्यार्थियों को विद्या प्राप्ति के हर संभव प्रयास के लिए प्रेरित करती है जिला […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- विद्या मान प्रदान करती है, विनय प्रदान करती है, ज्ञान प्रदान करती है, सम्मान प्रदान करती है। मात्र इतना कहा जा सकता है कि विद्या ही मनुष्य के जीवन विकास का द्योतक है, कारक है। जिससे विद्यार्थियों को विद्या प्राप्ति के हर संभव प्रयास के लिए प्रेरित करती है जिला जीन्द की पहली गुफ्तगु कल्ब राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेलरखा की हस्तलिखित पत्रिका ज्ञान शिक्षा। इसे विद्यालय के होनहार व प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी आंतरिक प्रतिभा एवं सुरूचि का परिचय देते हुए सुन्दर सृजन किया है।
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गुफ्तगु कल्ब के अंतर्गत जिला जीन्द की पहली हस्तनिर्मित पत्रिका का प्रकाशन किया गया। जिसका विमोचन प्राचार्य संजय चौधरी ने किया। कल्ब के प्रभारी व संपादक डा. जगदीप शर्मा राही ने बताया कि इस पत्रिका में कक्षा 6-12 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनाएं इस पत्रिका के लिए प्रदान की। उन्होंने बताया कि इनमें से 70 रचनाओं का चयन इस पत्रिका के प्रकाशन हेतु किया गया। डॉ. राही ने बताया की पत्रिका में हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में विद्यार्थियों की कविताओं, कहानियों, लघु कथा, चुटकुले और ज्ञान प्रद सूक्तियों का संकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के 21 मॉडल संस्कृति स्कूलों द्वारा हस्तलिखित एक पत्रिका को अंतिम रूप देते हुए उसे पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों में साहित्य और लेखन के संस्कार डालने में ऐसी पत्रिकायें सुन्दर भूमिका का निर्वाह कर सकती हैं।