सत्यख़बर, सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना को लेकर महंत हनुमान गिरी चार धाम की पैदल यात्रा करेंगे ।यह यात्रा सफीदों से शुरू होकर हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ ,यमुनोत्री ,गंगोत्री से गोमुख होते हुए वापस सफीदों पहुंचेगी ।
महंत हनुमान गिरी ने बताया कि यह उनकी 41 वीं कावड़ यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भोले बाबा को समर्पित रहती है उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान वे किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करते और उन्होंने सभी शिव भक्तों को नशे की आदत से दूर रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति का नशा ही सबसे बड़ा नशा है। भगवान के नाम पर नशा करने वाले शिव भक्ति का निरादर करते हैं।
Aluminium recycling industry Aluminium scrap transportation solutions Scrap metal buyers
buy cheap generic lasuna – diarex without prescription where to buy himcolin without a prescription