सत्यखबर,रोहतक(दिनेश कौशिक )
इनेलो नेता अभय चौटाला जल्द ही प्रदेश की भाजपा सरकार के कई मंत्रालयों के घोटालों का खुलासा करेंगे, उनका कहना है कि प्रदेश सरकार में ऐसा कोई मंत्रालय नही है जो भ्र्ष्टाचार में लिप्त ना हो, भ्र्ष्टाचार के मामले में भाजपा ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। चौटाला आज रोहतक ब्लॉक ऑफिस में चल रहे सरपंच व ग्राम सचिवों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के सरपंचों से माफी मांग कर इनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। क्योंकि उन्होंने प्रदेश के सरपंचों कक अपमान किया है। अभय सिंह ने कहा भ्र्ष्टाचार के मामले में भाजपा कांग्रेस से भी आगे निकल गए हैं। प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्रालय ऐसा नही बचा है, जो भ्र्ष्टाचार में लिप्त ना हो। इनेलो पार्टी सभी घोटालों को उजागर करेगी। जल्द ही पंचायती राज, शहरी निकाय व आबकारी मंत्रालय के घोटाले जल्द उजागर करेगी। साथ ई प्रणाली को लेकर चल रहे सरपंचों के धरने को जायज बताते हुए कहा कि सरपंचों के साथ मुख्यमंत्री ने जो व्यवहार किया है वह प्रदेश का अपमान है। मुख्यमंत्री को तुरन्त माफी मांग कर इनकी मांगे मान लें। आप पार्टी के हरियाणा में चुनाव लड़ने पर अभय सिंह ने कहा कि सभी को अपना राजनैतिक दल बढ़ाने का अधिकार है। केजरीवाल से प्रदेश की जनता अपने आप पूछ लेगी कि हरियाणा के प्रति पंजाब में उनकी दोहरी नीति क्यों है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ही नही पता चल रहा है हरियाणा में कौनसी कांग्रेस है। ये चुनावी मोड में नही घमासान के मोड़ में हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के साथ संपर्क के सवाल को टाल गए अभय सिंह चौटाला। अनिल विज पर हुए हमले को अभय सिंह ने निंदनीय बताते हुए कहा कि वे इस तरह के घटनाओं के पक्षधर नही हैं। व्ही दूसरी और धरने पर बैठे सरपंचो ने कहा की वो ई प्रणाली के विरोध में नहीं है लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है उन्होंने कहा की इस तरह धरने से गाँव के विकास कार्यो में भी दिक्क़ते आ रही है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सभी ग्रामसचिवों को भाल करे नहीं तो इसी तरह धरने पर सरपच रहेंगे
Metal scrap storage Ferrous material recycling inventory Scrap iron recycling
Ferrous material safety procedures, Iron and steel recycling and reclamation yard, Scrap metal traders
Aluminium recycling innovation trends Aluminium scrap recycling rates Scrap metal end markets
Metal scrap reclaiming facility Ferrous metal reselling Iron scrap reclaiming services
Ferrous material recycling infrastructure, Iron reprocessing operations, Metal scrap inventory management
Wow, incredible blog layout! How lengthy have you
been blogging for? you made running a blog look easy. The whole look of your website
is fantastic, as neatly as the content material!
You can see similar here sklep internetowy