सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
रेवाड़ी में राष्ट्रपति से सम्मानित छात्रा के साथ रेप की घटना और प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं से शर्मसार होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि जिस राज में बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं, वहां अन्य लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। यह बात कांगे्रस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एसडी शिक्षण संस्था के सचिव जियालाल के निवास स्थान पर देर शाम कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है, आखिर प्रदेश की पुलिस क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि जीन्द में हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का ही उम्मीदवार जीतेगा और विधानसभा चुनाव में पूरे बहुमत से ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से प्रदेश मेें खुशहाली आयेगी और हर वर्ग का ध्यान रखा जायेगा। इस अवसर पर जियालाल गोयल, बृजेन्द्र सुरजेवाला, रोशन मित्तल, नरेश आर्य, मुकेश, विनोद, सीताराम, मोहन प्रकाश, तेजवंत राय, सज्जन सिंगला, जयदेव बंसल, सुभाष, सांवर अग्रवाल, आदित्य आदि मौजूद थे।
Scrap metal regeneration center Ferrous material data analytics Iron reclamation facility
Ferrous material branding, Iron scrap utilization and recycling, Metal scrap weighing
Scrap aluminium waste stream analysis Aluminum scrap repackaging Metal waste residue