प्रदेश मे बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार:पांचाल सत्यख़बर, असंध ( रोहताश वर्मा ) असंध। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव बाल पबाना मे आने पर रोके जाने व विरोध करने पर नाराजगी जताते हुए आम आदमी पार्टी के हल्का अध्यक्ष अनिल पांचाल ने कहा कि प्रदेश मे आम आदमी पार्टी के बढते जनाधार से भाजपा घबरा गई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश मे हर वर्ग के लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड रहे है और दिल्ली के बाद प्रदेश मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी । हल्का अध्यक्ष ने 17 नवम्बर को बाल पबाना मे भारी संख्या मे पंहुचे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश मे आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसा विकल्प बन चुकी है जिसमें हर वर्ग का हित सुरक्षित है । आप नेता ने कहा कि असंध क्षेत्र के गांव-गांव मे जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे मे अवगत करवाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी के साथ जोडा जा रहा है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग के लोगों की आवाज को उठाने के लिए संघर्ष कर रही है जिसमें प्रदेश की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है । इस अवसर पर गुलाब सिंह ,विशाल ,हैप्पी ,कश्मीर सिंह ,पलविंद्र सिंह ,आशीश ,जोगिंद्र सिंह व महेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।
Scrap aluminium residue management Aluminium scrap price index Scrap metal reclamation processes
lasuna usa – buy lasuna without a prescription buy himcolin online