सत्य ख़बर,पानीपत।
हरियाणा के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को वार्ड नं 14 श्याम बाग में आयोजित कार्यक्रम में करीब 3 करोड़ की लागत के विकास कार्यो का शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। पूरे प्रदेश में एक समान विचारधारा को लेकर विकास कार्य किये जा रहे हैं। लोगों का सरकार के प्रति अथक विश्वास है जिसे टूटने नहीं दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सबका साथ , सबका विकास, सबका प्रयास की नीति को लेकर प्रदेश में विकास किए जा रहे है। आयुष्मान भारत व चिरायु योजना के तहत प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाता है। इन कार्यक्रमों में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है जिस भी व्यक्ति की कोई भी समस्या है वे उनसे मिल सकते हैं व उसका हल वे निश्चित रूप से करेंगे।
मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने पानीपत में रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया है ओर आने वाले कुछ दिनों में ही बाकी बचे हुए सभी कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगे। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभों को लोगों के सामने रखा।
मंत्री ने कहा कि . प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को 6 हजार रुपए तक की प्रतिवर्ष न्यूनतम सहायता प्रदान की जा रही है जिसे किसानों की दिशा व दशा बदल रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया गया है। यह सब किसानों की समृद्धि व खुशहाली को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार , किसान क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपए तक ऋण की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।
मंत्री ने बताया की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 20% से 50% तक सब्सिडी की सुविधा का सरकार ने प्रावधान किया है जिसका लाभ लेकर जीवन को खुशहाल किया जा सकता है।
ग्रामीण भंडारण योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण भंडारण योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें उपभोक्ता लागत की कीमत पर 15% से 30% सब्सिडी की सुविधा ले सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 9 हजार से 15 हजार रुपये तक अनुदान की सुविधा का प्रावधान है।
मंत्री ने राष्ट्रीय तिलहन और पाम योजना ,
कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन , डेयरी उद्यमिता विकास योजना के लाभ भी लोगों के समक्ष रखें।
डेयरी क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा
मंत्री ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाओं की शुरुआत की है । राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (गुणवत्तापूर्ण दूध का उत्पादन और दुग्ध और दुग्ध उत्पादन खरीद, प्रोसेसिंग और विपणन के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना है।
मंत्री ने कहा की पशुपालन अवसंरचना विकास कोष क्षमता और उत्पाद विविधीकरण को बढ़ावा देना भी सरकार का उद्देश्य है।
मंत्री ने कहा
कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मवेशियों की सेहत में सुधार कर किसानों को अधिक लाभ पहुँचाना भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ मै शामिल है। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना व तत्परता से कार्य करने के का आश्वासन लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के झूठे प्रचार से बचे व हमेशा सही का साथ दें। कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने उनका बुके,फूल की मालाओं देकर भव्य स्वागत किया।