Haryana
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम रही नीशू ने जीता सोना
सत्यखबर निसिंग ( सोहन पोरिया ) – मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नही होता हौंसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को चरितार्थ किया है, माता सुंदरी खालसा गल्र्ज कालेज निसिंग की छात्रा नीशू ने। जिन्होंने आन्नंदपुर साहिब स्थित श्रीगुरू तेग बहादुर खालसा कालेज में आयोजित तीन […]
सत्यखबर निसिंग ( सोहन पोरिया ) – मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नही होता हौंसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को चरितार्थ किया है, माता सुंदरी खालसा गल्र्ज कालेज निसिंग की छात्रा नीशू ने। जिन्होंने आन्नंदपुर साहिब स्थित श्रीगुरू तेग बहादुर खालसा कालेज में आयोजित तीन दिवसीय 15वीं खालसाई खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन से शाटपुट में प्रथम स्थान हासिल कर सोना जीता। जबकि वालीवाल प्रतिस्पर्धा में कालेज की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं खो-खो व बैंडमिंटन में भी छात्राओं का सराहनीय प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में एसजीपीसी के अधीन देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित कालेजों से पहुंचे करीब चार हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छात्राओं के कालेज पहुंचने पर प्रिंसिपल डा. सतवंत कौर मान ने उनका मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कालेज की एैसी होनहार छात्राएं ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता पिता शिक्षण संस्थान, जिला व देश प्रदेश का नाम रोशन करती है।
उन्होंने कालेज छात्राओं पर गर्व महसूस करते हुए जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं उन्होंने कालेज की अन्य छात्राओं को भी शिक्षा के साथ साथ खेलों में रूचि बढ़ाने को प्रेरित किया। ताकि छुपी प्रतिभा को उभारकर सही मंच दिया जा सके। उन्होंने छात्राओं की इस उपलब्धि का श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता मुकेश कुमारी को भी दिया है। जिनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने सोना जीता है।