सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंगलवार को लाडवा नपा कार्यालय में सात लोगों को मकान बनाने हेतु ढाई-ढाई लाख रुपए जो सरकार की ओर से दिए जाने हैं उसकी पहली किस्त के अनुसार एक लाख रूपए के चेक नपा प्रधान साक्षी खुराना द्वारा वितरित किए गए।
नपा प्रधान साक्षी खुराना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाडवा में जिन-जिन लोगों को सर्वे के अनुसार सरकार की ओर से ढाई-ढाई लाख रुपए नए मकान बनाने के लिए दिए जाने थे। उसकी पहली किस्त के अनुसार लाडवा के सात लोगों को एक लाख रूपए के चेक दिया गए है। उन्होंने कहा कि इस पैसे को तीन चरणों में दिया जाना है। पहले दो चरणों में एक-एक लाख रूपए तीसरे चरण में 50 हजार रूपए की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लाभ पात्र इस योजना का लाभ लेंगे उन्हें अपने मकान के अंदर शौचालय व स्नानघर बनाना अति आवश्यक होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि जिन-जिन पात्रों के सभी कागजात पूरे थे उन सब को यह योजना के सभी पैसे समय-समय पर दिए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहली किस्त के अनुसार जिन लोगों ने अपने कच्चे मकान गिरा कर नींव भरने का काम शुरू किया गया उनको पहली किस्त के अनुसार एक लाख रूपए दिए जा रहे हैं। दूसरी किस्त में दीवारें खड़ी करने व लेंटर डालने के नाम के एक लाख रूपए और दिए जाएंगे और अंत में मकान पूरा होने पर 50 हजार रूपए केन्द्र सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इस अवसर पर भूमि निरीक्षक हंस राज, जसमेर सिंह, पार्षद सुमित बंसल आदि उपस्थित थे।
Scrap aluminium sorting Scrap aluminium disassembly Metal waste storage services