आमजन का कहना प्रधानमंत्री का आहवान देश हित में
देशवासीयों कि अपील प्रधानमंत्री के आहवान का सहयोग करें
सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंह) – कोरोना वायरस के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कफर्यू लगाने की अपील का आमजन ने भारी स्वागत किया है। जुलाना के आमजन का कहना है कि प्रधानमंत्री की अपील देश हित में है और इसे प्रत्येक देशवासी को मानना चाहिए ताकि हमारे देश का प्रत्येक प्राणी सुरक्षित हो सके।
आमजन का मानना है कि प्रधानमंत्री की यह अपिल कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और प्रधानमंत्री द्वारा कि गई यह अपील बहुत ही सराहनीय है। आम जन ने कहा कि यह पहल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभप्रद है और हम इसका पुर्णत सहयोग करेगें और हम इसका समर्थन करते हैं। तथा सभी को भारत को इस बीमारी से मुक्त बनाने में सहयोग करना चाहिए।
Scrap aluminum handling Scrap aluminium market competition Metal recycling compliance