प्रधानमंत्री की आवाज पर सफीदों विधानसभा में बांटे जाएंगे जागरूकता पत्र
हम सबका फर्ज है कि हम आगे बढ़ कर लोगों को जागरूक करें
सत्यखबर सफीदों (राजेश रंगा) – प्रधानमंत्री के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू आह्वान के बाद सफीदों भाजपा ने एक बैठक कर अपने सभी कार्यकर्ताओं को जनता कर्फ्यू को कामयाब करने के लिए अपील की है और उन्होंने आमजन को इस मुहिम से जुड़ने के लिए जागरूक करने की गुहार लगाई है। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की और पूर्व विधायक कलीराम पटवारी ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका फर्ज है कि हम आगे बढ़ कर लोगों को जागरूक करें।
सफीदों भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की आवाज पर सफीदों विधानसभा में जागरूकता पत्र बांटे जाएंगे और लोगों को कम से कम बाहर निकल कर क्रोना से लड़ने की अपील की जाएगी।
वहीं इस मौके पर मौजूद गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने कहा कि आज हम सब का फर्ज है कि एकजुट होकर इस बीमारी के खिलाफ खड़े हैं।
देशभर के लिए चुनौती बनी कोरोना वायरस को लेकर जिस प्रकार से सफीदों भाजपा आगे आई है इसी प्रकार से सभी संस्थाओं को आगे आकर काम करने की जरूरत है।
Aluminium scrap quality assurance Aluminium scrap melting processes Metal scrap recycling and reclamation
Metal scraps Ferrous metal waste recycling Iron recycling and recovery services
Ferrous recovery solutions, Scrap iron reclaiming, Scrap metal documentation