Haryana
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किया रोजगार मेले का आयोजन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव दनौदा कलां सिथत चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मदर टेरेसा ट्रेनिंग सोसाइटी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिलाई व गार्डनर के उम्मीदवारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस रोजगार मेले का औपचारिक रूप से उद्घाटन केंद्र प्रबंधक राजाराम ने किया। प्रधानमंत्री कौशल […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा कलां सिथत चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मदर टेरेसा ट्रेनिंग सोसाइटी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिलाई व गार्डनर के उम्मीदवारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस रोजगार मेले का औपचारिक रूप से उद्घाटन केंद्र प्रबंधक राजाराम ने किया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उम्मीदवारों को सिलाई व माली के कोर्स का प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें उम्मीदवारों को सिलाई सिखाई जाती है और माली उम्मीदवारों को भी बागवानी एवं नर्सरी सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख योजना है। इस कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है, जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा, पूर्व शिक्षण अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का भी मूल्यांकन किया जाता है। इस मौके पर योगेश कुमार, सीमा राविश, अमित शर्मा, ओमप्रकाश, सतबीर सिंह, राजेश कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहे।