सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा कलां चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित मदर टेरेसा ट्रेनिंग सेंटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उम्मीदवारों को सिलाई व माली के कोर्स का प्रमाण पत्र दिया गया। केन्द्र प्रबंधक राजा राम ने बताया कि यह तीन महीने का डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें उम्मीदवारों को सिलाई सिखाई जाती है और माली उम्मीदवारों को भी बागवानी एवं नर्सरी सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख योजना है। इस कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है, जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा, पूर्व शिक्षण अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का भी मूल्यांकन किया जाएगा और पूर्व शिक्षण की मान्यता के तहत प्रमाणित किया जाएगा। इस मौके पर सीमा राविश, योगेश कुमार, अमित शर्मा, राजकुमार व बलकार सिंह आदि मौजूद रहे।
Aluminium recycling certificates Aluminum recycling best practices Metal scrap reclamation solutions