सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा) – स्थानीय उपमंडल नागरिक अस्पताल में सोमवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर पौधा रोपित किया।
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस की सभी क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दिन-रात देश के विकास के लिए कार्य कर रहे है। वे देश की सुरक्षा व विकास के लिए अनेकों अहम फैसले ले रहे है और भारत की करोड़ों जनता के दिलों में प्रधानमंत्री ने अपनी एक खास जगह बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब, किसान, मजदूर वर्ग के सच्चे हितैषी है, इनके कल्याणार्थ अनेक योजनाएं चलाई हुई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा०मंजू पाठक ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहले उप मंडल नागरिक अस्पताल असंध में स्टाफ की बहुत कमी थी,परन्तु असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क के प्रयासों से हरियाणा सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षो में 5 चिकित्सा अधिकारी, 8 स्टाफ नर्स, लिपिक, स्टैटिकल क्लर्क ,ओ टी ए सहित अनेकों अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में 11 एमपीएचडब्ल्यू (मेल) ने पक्के कर्मचारी के तौर पर असंध खंड में ज्वाईन किया है।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डा०जयपाल चहल, नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा, पार्षद रामअवतार, महेन्द्र सिंह, डा०संदीप, कुलदीप कुमार, विशाल गोयल,एचआई प्रेम कुमार, एचआई राजेश डांगी, अजमेर सिंह, सतीश कुमार, सुभाष जुनेजा, दिनेश कुमार, हरदेव,संदीप, विकास , ईश्वर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Metal scrap collection services Ferrous metal reusing Recycled iron products
Ferrous metal recycling and recovery, Iron processing, Scrap metal reclaiming center
Aluminium scrap import duties Aluminium waste stream management Scrap metal utilization centers
Greate article. Keep posting such kind of information on your page.
Im really impressed by your site.
Hey there, You’ve performed an excellent job. I will definitely digg
it and in my opinion recommend to my friends. I am sure they’ll be benefited from this web
site.