सत्यखबर, सफीदों: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे के निर्देशानुसार पार्टी के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता सुनील गहलावत ने कोरोना वायरस पीडि़तों के लिए बनाए गए प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड में 5 लाख रूपए का चेक भेजा है। इस संवाददाता से बातचीत में सुनील गहलावत ने कहा कि कोरोना महामारी ने भारत ही नहीं अपितू पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है। यह ऐसा वायरस है जो किसी की जाति व धर्म को नहीं देखता और दिनोदिन लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाऊन किया हुआ है। लॉकडाऊन से लोगों की जिंदगी थम गई है और बहुत से लोग मुश्किल में है। समाज में एक ऐसा वर्ग भी है तो आज पूरी तरह से असहाय है। ऐसे लोगों का पेट भरने व इस बीमारी से लडऩे के लिए दवाओं व उपकरणों की खातिर धन की निरंतर आवश्यकता है। देश आज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। इसी विकट परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने यह 5 लाख रूपए की धनराशि प्रधानमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में भेजी है। देश की गंभीर स्थिति को देखते हुए हर भारतीय नागरिक का धर्म व जातपात से ऊपर उठकर कर्तव्य बनता है कि वह इस महामारी से निजात पाने के लिए अपने सामथ्र्य के अनुसार इसमें आहुति अवश्य डाले ताकि नि:सहायों की मदद, इलाज के लिए दवाईयां व उपरकरण खरीदे जा सकें। इस मौके पर उनके साथ जोगिंद्र सक्सेना, अनिल बडगूजर, प्रदीप बिटानी, राजेश कुमार, प्रवेश बौद्ध, एडवोकेट अमन टॉक, मनोज राणा व जगदीश कश्यप भी मौजूद थे।
Aluminium scrap import Aluminium stamping scrap recycling Metal scrap reclaiming yard
Metal reclaiming and recycling Ferrous waste reclamation and processing Iron disposal yard
Ferrous material awareness campaigns, Iron waste reprocessing operations, Market intelligence for scrap metal business