हरियाणा

प्रयास बालाजी संगठन द्वारा झुग्गी पाठशाला में मनाई भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव की पुण्यतिथि

सत्यखबर,सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)

प्रयास बाला जी संगठन द्वारा सतनाली चौक महेंद्रगढ़ पर झुग्गी पाठशाला में भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बालजी संगठन के अध्य्क्ष मनोज मेघनवास ने कहा कि भगत सिंह व उसके साथियों का जन्म भारत माता की सेवा के लिए ही हुआ था। वे भारत माता के सच्चे सपूत थे। कष्ट सहकर भी दुश्मन पर जीत पाने वाले थे भगत सिंह और उनके साथी। भगत सिंह कहते थे कि सत्य का दुरुपयोग हिन्सा को जन्म देता है तथा सत्य का प्रयोग किसी सही कार्य में होता है वह न्याय का रूप लेता है। उन्होंने कहा कि हम भगतसिंह और उनके साथियों के साहस तथा बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। भगतसिंह की आवाज प्रत्येक साम्राज्यवादी शासन के खिलाफ हमेशा गूंजती रहेगी। वह आज के युवाओं के लिए एक बहुत बड़े आदर्श हैं। भगतसिंह अपने देश के लिए ही जीए तथा देश के लिए ही शहीद भी हो गए। भले ही भारत मां के सपूत शहीद हो गए लेकिन उनकी विचार नंदा हमारे दिलों में हमेशा बनी रहेगी। इस अवसर पर संस्था सदस्य राजकुमार मेघनवास, अनिल, विकास भान्डोर, संदीप भान्डोर, प्रदीप आदि उपस्थित थे।

Haryana News: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 30 वाहनों का चालन कर लगाया 2 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना

 

Haryana News: हरियाणा के किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सीएम कल कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button