सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – प्रशासन द्वारा उपमंडल के गांव खरल, कालवन, धमतान, पीपलथा, दनौदा कलां, धनौरी, रसींदा आदि सात गांव में पराली जलाने के कारण किसानों के प्रशासनिक कार्य रोके जाने पर किसान नेता व सर्व जातीय बिनैन खाप के प्रवक्ता रघबीर नैन ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा इस तरह की नकारात्मक कार्रवाई किसान विरोधी व जनता विरोधी है।
क्योंकि बच्चों को नौकरी व एडमिशन बगैरा लेने के लिए जरूरी कागजात बनवाने होते हैं और प्रशासन के इस कड़े रुख से किसानों के बच्चे अपने जरूरी कार्यों से पिछड़ जाएंगे, जो उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने हैरानी जताई कि जिस किसान के जमीन भी नहीं है या जिसने धान की फसल नहीं उगाई थी, उनके कामों को भी प्रशासन द्वारा रोकना सरासर अन्याय है। इसके विरोध में दनौदा के किसान बस स्टैंड पर जाम लगाने के लिए मजबूर होंगे।
उन्होंने चेताया कि प्रशासन के पास मंगलवार तक का समय है, यदि समय रहते प्रशासन द्वारा किसानों के प्रशासनिक कार्यों पर रोक नहीं हटाई, तो दनौदा बस स्टैंड पर किसानों द्वारा जाम लगा दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी होगी। उन्होंने कहा, आज सोमवार को ही दनौदा गांव में मुनादी करवा दी जाएगी कि सभी किसान होकर बुधवार को दनौदा बस स्टैंड पर जाम लगाएं और प्रशासन के कड़े व नकारात्मक रुख का डट कर विरोध करें।
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व गांव रसींदा के सरपंच देवेंद्र मंटा का कहना था कि वे मंगलवार को एसडीएम नरवाना से मिलेंगे और उनके विचारों को जानकर ही अगला कदम उठाया जाएगा।
दनौदा कलां के सरपंच पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा पराली जलाने की एवज में गांव के कार्यों पर रोक लगाने से ग्रामीणों में भारी रोष है। जहां तक जाम लगाने की बात है, यह किसानों का अपना मामला है। इसके बारे में वे कुछ नहीं कह सकते।
Metal waste reclaiming solutions Ferrous material retrieval Iron scrap buyback
Ferrous scrap salvage yard, Iron scrap inventory management, Scrap metal regenerating facility
Aluminium scrap imports Scrap aluminum marketing Scrap metal reclamation processes