निसिंग, सोहन
कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य उमा रेड्डू की देखरेख में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास काउंसलर प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बतौर मुख्यातिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा कुश पहुंची। उन्होंने कहा कि रेडक्रास लोगों को मानवता के साथ साथ सदभावना एवं आपसी भाईचारे का पाठ पढ़ाती है। जिसके जागरूकता प्रयासों से लोगों में सहनशीलता व परोपकार की भावना जागृत होती है। जिससे परिणाम स्वरूप दुनिया की भीड़ में मनुष्य खुद को अकेला महसूस नही करता। उन्होंने शिविर के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विद्यालयों को प्राथमिक सहायता बाक्स वितरित किए। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव भूटानी ने डीईओ को प्रतिभागियों की तरफ से खंड निसंग के सभी विद्यालयों में जूनियर रेडक्रास की गतिविधियां सुचारु रुप से संचालित करने को आश्वस्त किया। जिला संयोजक सियाराम शास्त्री ने बताया कि शिविर में सैंकडों प्रतिभागियों को विस्तृत प्राथमिक सहायता ज्ञान दिया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी एमसी धीमान ने रक्तदान पर विशद व्याख्या देते हुए रक्तदान का महत्व बताया। उन्होंने शिक्षकों में स्वैच्छिक रक्तदान की भावना जागृत की। प्राचार्य उमा उमा रेडू ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए घरेलू हिंसा विषय पर विस्तृत चर्चा की। मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डा. हवा सिंह ने नशाबंदी एवं नशे से नुकसान पर विचार प्रकट किए। उनके साथ पहुंची संतोष देवी क्लीनिकल ने दवाइयों की एक्सपायरी डेट देखकर दवा खरीदने को जागरूक किया। जबकि सीमा ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए फास्ट फूड के सेवन से होने नुकसान से अवगत कराया। शिविर के सफल संचालन में नीरू मीनाक्षी शांति स्वरूप रामपाल प्रदीप कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। बेस्ट कमिशनर नीरू को चुना गया। जबकि पुरुष वर्ग में बेस्ट काउंसलर जयकुमार महमदपुर को चुना गया
Aluminium drilling scrap recycling Aluminium recycling policy Metal waste compacting