सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा कला परिषद द्वारा 11- 13 जून तक कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर पर एक प्रांत स्तरीय मंच उद्घोषक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रांत भर के 200 प्रतिभागी भाग लेंगे। मंच उद्घोषक कला की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए एवं राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के मंच संचालन हेतु बेहतरीन एवं प्रतिष्ठित मंच उद्घोषक तैयार करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा कला परिषद ने इस आयोजन से पूर्व हरियाणा प्रांत के सभी जिलों से बेहतरीन एवं उम्दा मंच संचालकों के साथ -साथ मंच संचालन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों से आवेदन आमंत्रित किए थे। पूरे हरियाणा से लगभग 200 प्रतिभागियों ने आवेदन किए हैं, जिन्हें इस कार्यशाला के पश्चात मंच उद्घोषक कला प्रवीणता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा और भविष्य में सरकारी और प्रशासनिक कार्यक्रम के मंचों के संचालन हेतु इन्हीं पात्र उद्घोषकों को बुलवाया जाएगा। नरवाना के डॉ. जगदीप शर्मा राही को इस कार्यशाला में हरियाणा प्रांत के दिग्गज मंच उद्घोषकों के साथ मास्टर ट्रेनर के रूप में आमंत्रित किया गया है, जो हरियाणा प्रांत के प्रशिक्षु प्रतिभागियों को मंच उद्घोषक कला की बारीकियों से अवगत कराएंगे और मंच उद्घोषक तकनीक के गुर सिखलाएंगे।
Aluminum scrap warehouse Scrap aluminium sustainability initiatives Metal waste recycling facilities