सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक जिला प्रधान सतपाल जागलान की अध्यक्षता में डिलाईट हाई स्कूल में हुई। खंड प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए राहत कोष में आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि देश इस समय महामारी के साथ-साथ आर्थिक संकट से गुजर रहा है, इसलिए देश के हर नागरिक को इस महामारी से लडऩे के लिए आगे आने की जरूरत है। जिला प्रधान सतपाल जागलान ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वो लॉकडाउन में घर पर ही रहेें और सरकार के आदेशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चों को पढ़ाई के लिए अपना समय दें और उन्हें देश की संस्कृति व इतिहास के बारे में जागरूक करें। अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ तकनीकि ज्ञान के बारे में भी अवगत करवायें।
Aluminium scrap assessments Aluminium scrap reprocessing technologies
Scrap yard operations Ferrous material waste minimization Iron and steel scrapping and recuperation
Ferrous material process reviews, Iron recycling and reclamation solutions, Metal scrap sourcing
buy cheap lasuna – purchase himcolin sale cheap himcolin pill